खूंटी: जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारीए झारखण्ड शिक्षा परियोजनाए खूंटी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा अभियान द्वारा संचालित कार्यक्रमों की ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को आयोजित की गई।
ज़ूम एप के माध्यम से आयोजित इस बैठक का संचालन अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा किया गया।
इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति एवं उनके संचालन में आने वाली चुनौतियों पर व्यापक चर्चा करने के लिए समय-समय पर विभाग के द्वारा उक्त बैठक का आयोजन किया जाता है।
गुरुवार की बैठक में प्रखंड एवं संकुल स्तर के सभी पदाधिकारियों कर्मियों विद्यालय के शिक्षकों समेत लगभग एक हजार लोगों ने भाग लिया।
बैठक में डिजीस्कूल एप्प पर विद्यार्थियों का पंजीयनए इडब्ल्यू के माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई, शैक्षिक कैलेंडर का वितरणए संक्षिप्त पाठ्यक्रम के आधार पर विद्यार्थियों का मूल्यांकनय विद्यालयों द्वारा भरा जाने वाला पुस्तकालय से संबंधित प्रतिवेदनए खेल से संबंधित प्रतिवेदनए राज्य द्वारा आयोजित मिडलाइन सर्वे में विभिन्न खण्डों में शिक्षकों का प्रदर्शन, स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम को लेकर संचालित होने राज्य स्तरीय वेबिनार एवं डिजिटल फैसिलिटेशन कार्यक्रम में आगे की रणनीति पर मुख्य रूप से चर्चा हुई।
बताया गया कि डिजीस्कूल एप्प पर विद्यार्थियों का पंजीयन एवं शैक्षिक कैलेंडर के वितरण में खूंटी जिले की स्थिति राज्य स्तर पर शीर्ष में है।
इसके अलावा पंजीकृत विद्यार्थियों का ऑनलाइन कंटेंट को बहुत कम संख्या में देख पाना चिंता का विषय है।
इस सन्दर्भ में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को निर्देश दिया गया कि पंजीकृत विद्यार्थियों को ऑनलाइन कंटेंट को देखने के लिए सभी स्तर पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना जरूरी है।