धनबाद: जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक 5 फरवरी को हाेने वाली है, जिसमें जिले के 25 निजी विद्यालयों की मान्यता पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
उपायुक्त उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक के लिए जिला शिक्षा विभाग की अोर से प्रस्तावित एजेंडाें काे अंतिम रूप दिया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की अोर से स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी करते हुए मान्यता की शर्तों काे पूरा करने वाले 25 विद्यालयों की सूची तैयार कर ली गई है।
इन विद्यालयों को मान्यता देने का प्रस्ताव प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में रखा जाएगा। समिति की मंजूरी मिलने के बाद उक्त विद्यालयों को मान्यता दे दी जाएगी।
जिले के 18 बड़े स्कूलों की मान्यता में पेंच
डीएसई इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि जिले के 18 विद्यालय एेसे हैं, जिन्हें वर्तमान प्रावधान के अनुरूप मान्यता नहीं दी जा सकती है।
इन विद्यालयों की सूची में वैसे विद्यालय शामिल हैं, जिनका संचालन बीसीसीएल, ईसीएल समेत अन्य किसी सार्वजनिक संस्थाअों की जमीन पर संचालित है।
विद्यालय संचालन के लिए स्वीकृत जमीन का एग्रीमेंट किया गया है। जबकि मान्यता के लिए संबंधित विद्यालय के नाम जमीन का सेल डीड अथवा लीज डीड का होना अनिवार्य है।
जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि वे उक्त विद्यालयों के संबंध में विभाग से मार्गदर्शन मांगेंगे।