लोहरदगा: व्यवहार न्यायालय लोहरदगा (Civil Court Lohardaga) में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 13 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) के सफल आयोजन को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेंद्र बहादुर पाल की अध्यक्षता में विभिन्न बैंक अधिकारियों के साथ बैठक (Bank Officials Meeting ) हुई।
बैंक से संबंधित अधिकारियों ने कहा…
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र बहादुर पाल (Rajendra Bahadur Pal) ने सभी बैंक के अधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में वादों के निष्पादन के दिशा में प्रयास करने की बात कही, ताकि अधिक से अधिक संख्या में आम लोग राष्ट्रीय लोक अदालत से लाभान्वित हो सके।
बैठक में बैंक से संबंधित अधिकारियों ने कहा कि अब तक डालसा के सहयोग से 1000 से ज्यादा नोटिस पक्षकारों (Notice Parties) को निर्गत किए जा चुके हैं।