धनबाद: करोना काल में आज नेशनल लोक अदालत नए फॉर्म में काम कर रहा है। इसका उद्देश्य आमजन व पीड़ित पक्षों को त्वरित न्याय दिलाना है।
उक्त बातें शनिवार को ऑनलाइन नेशनल लोक अदालत के उद्घाटन के मौके पर धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने कही।
उन्होंने कहा कि विपरित परिस्थितियों में भी लोगों तक न्याय पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
7 हजार मुकदमों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है, कम समय में सभी विभाग बैंक कंपनियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा विवादों के निपटारे का प्रयास किया जा रहा है।
मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सड़क दुर्घटना में अपने पति की जान गंवाने वाली महिला सुधा साव को 28 लाख रुपए का चेक सौंपा।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा ने इस मौके पर कहा कि हमारा संविधान हर लोगों को सामाजिक , आर्थिक एवं सस्ता सुलभ न्याय की गारंटी देता है।
नेशनल लोक अदालत संविधान के परिकल्पना को पूरी करने के दिशा में एक कदम है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि लोक राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य जनता को त्वरित एवं कम खर्च पर न्याय दिलाना है।
लोक अदालत पर लोगों का विश्वास निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है।