मेदिनीनगर: शहर के Town Hall में रामनवमी पूजा (Ram Navami Puja) को लेकर सोमवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ए. दोड्डे और पुलिस अधीक्षक (Police Officer) चंदन सिन्हा ने की।
बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से Ram Navami Puja मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूरे जिले के सभी प्रखण्ड से राम भक्त शामिल हुए।
गाइडलाइन को जारी किया
उपायुक्त (DC) और SP ने सभी की बातों को सुनकर कई गाइडलाइन (Guideline) को जारी किया।
शांति समिति की बैठक में SDM राजेश साह, एडिशनल कलेक्टर (Additional Collector) सुरजीत कुमार सिंह, CO सदर जेके मिश्रा, IPS ऋषभ गर्ग, SDPO सुरजीत कुमार, जिले के सभी थाने के SDPO, थाना प्रभारी समेत जिले के सभी प्रखण्ड अंचल के अधिकारी और मेदिनीनगर शहर के Ram Navami Puja महाबीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष जुगल किशोर चन्द्रवंशी, बबलू गुप्ता, दुर्गा जोहरी, सभी प्रखण्ड के Ram Navami Puja समिति के अध्यक्ष और अन्य लोग उपस्थित हुए।