मेदिनीनगर: 29 दिसंबर को राज्य सरकार के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बंध में मंगलवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में उपायुक्त ने सरकार के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह आयोजित करने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने शिलान्यास व उद्घाटन करने के लिए विभिन्न विभागों से योजनाओं की सूची मांगी।
उन्होंने दिनांक 20 तक सूची को कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावा लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों के वितरण के लिए उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया।