लोहरदगा में जूम मीटिंग से हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, DC ने दी महत्वपूर्ण जानकारियां

DC डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में मंगलवार को जूम मीटिंग के माध्यम से जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों ने छापेमारी, एफआईआर, दण्ड आदि के संबंध में जानकारी दी।

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: DC डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण (Dr Waghmare Prasad Krishna) की अध्यक्षता में मंगलवार को जूम मीटिंग (Zoom Meeting) के माध्यम से जिला खनन टास्क फोर्स (District Mining Task Force) की बैठक हुई। बैठक में अंचलवार और थानावार अवैध बालू उठाव/परिवहन, बॉक्साईट खनन/परिवहन, पत्थर का खनन/परिवहन, कोयला का अवैध परिवहन से संबंधित पृच्छा की गई।

इसमें अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों ने छापेमारी, FIR, दण्ड आदि के संबंध में जानकारी दी।

उपायुक्त ने दिए निर्देश

उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को औचक निरीक्षण की संख्या बढ़ाने, बालू के साथ-साथ बॉक्साईट/कोयला/पत्थर के अवैध खनन (Illegal Mining) व परिवहन की जांच करने का निर्देश दिया। थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के चेकनाका में जांच करने का निर्देश दिया गया। जिन अंचलों की उपलब्धि शून्य है, वैसे अंचल अधिकारियों व थाना को छापेमारी की संख्या व की गई कार्रवाई की संख्या में सुधार लाने का निर्देश दिया गया।

जूम मीटिंग (Zoom Meeting) में पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, सहायक खनन पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article