रामगढ़: रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग अंतर्गत कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक शनिवार को हुई।
बैठक के दौरान डीसी माधवी मिश्रा ने रिक्त पदों के विरुद्ध प्राप्त हुए सभी आवेदनों का निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्क्रूटनी करने एवं आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
साथ ही लिखित एवं दक्षता परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र, दंडाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के संबंध में भी उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने 15वें वित्त आयोग अंतर्गत पूर्व में चयनित 10 कनीय अभियंता और 2 लेखा लिपिकों को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नियुक्ति पत्र प्रदान करने का निर्देश भी दिया।
बैठक के दौरान डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, कार्यपालक दंडाधिकारी सह स्थापना उप समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एवं जिला कोषागार पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।