गुमला: उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को आईटीडीए भवन के सभागार में कोरोना वैक्सिनेशन के कार्यान्वयन, निगरानी एवं अनुश्रवण के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई।
बैठक में निकट भविष्य में कोविड वैक्सिन की उपलब्धता की संभावना को देखते हुए जिला स्तरीय कोविड वैक्सिनेशन टास्क फोर्स के माध्यम से कोरोना वैक्सिन के भंडारण, टीकाकरण की पूर्व तैयारी के लिए कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में बताया गया कि भारत सरकार के दिषा निर्देष पर राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तरीय सलाहकार समिति का गठन किया गया है।
साथ ही राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में जिला स्तरीय कोविड वैैक्सिनेशन टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिला स्तरीय टास्क फोर्स में उपायुक्त को अध्यक्ष तथा जिला आरसीएच पदाधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है।
इसके साथ ही टास्क फोर्स में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सहित नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के प्रतिनिधि को सदस्य मनोनीत किया गया है।
कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यू.एन.डी.पी., बीएमजीएफ, जेएसआई, सीएचएएल, आईपीई ग्लोबल, एचएसटीएफ के प्रतिनिधियों को जिला स्तरीय टास्क फोर्स में डेवलपमेंट पार्टनरी के रूप में शामिल किया गया है।
बैठक में कोविड वैैक्सिनेशन के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इसके लिए जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को वैक्सिनेशन से संबंधित इक्विपमेन्ट एवं खराब रेफ्रीजरेटर तथा निष्क्रीय कोल्ड चेन मशीनों को आवश्यकता अनुसार मरम्मति का निर्देश दिया गया।
साथ ही इसके क्रियान्वयन से संबंधित चिकित्सा कर्मियों डाॅक्टर, ए.एन.एम., सहिया का प्रशिक्षण विभाग द्वारा निर्धारित कैलेंडर के अनुसार कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कोविड-19 वैैक्सिन की आपूर्ति की सम्भावना को देखते हुए इसके भंडारण के लिए पाॅलिटेक्निक काॅलेज चन्दाली में एक बड़े हाॅल को ड्राई भंडारण के रूप में अधिग्रहित करने का निर्णय लिया गया तथा सिविल सर्जन को निर्धारित हाॅल में आवश्यक सामग्री अधिष्ठापित करने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
बैठक में कोरोना वैक्सिन की आपूर्ति के पूर्व ही इसके रख-रखाव, भंडारण, वितरण के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर लेने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने स्मार्टफोन पर सपोर्टिव सुपरविजन एप्प डाॅउनलोड कर पर्यवेक्षण के दौरान नियमित रूप से डाटा इन्ट्री कर मुख्यालय को प्रतिवेदित करने को निर्देश दिया।