Divya Pahuja Murder Case: SIT की पूछताछ में अभिजीत ने बताया कि दिव्या की हत्या के बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने दिल्ली के नजफगढ़ में वाली अपनी गर्लफ्रेंड को होटल सेंटर प्वाइंट बुलाया था।
पूछताछ के दौरान अभिजीत की गर्लफ्रेंड ने बताया कि वो जब होटल पहुंची तो सबूत मिटाने में अभिजीत की मदद करने से इनकार कर दिया।
दिव्या पाहुजा हत्याकांड की गुत्थी को SIT अभी तक नहीं सुलझा पाई है और ना ही उसके शव का पता लगा पाई है। हालांकि अब इस मामले में हत्या के मुख्य आरोपी और होटल मालिक अभिजीत की गर्लफ्रेंड की भी एंट्री हो गई है।
बता दें कि गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की गर्लफ्रेंड रह चुकी मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या गुरुग्राम एक होटल में 2 जनवरी की रात को कर दी गर थी।
अब एसआईटी को जानकारी मिली है कि दिव्या की हत्या का मुख्य आरोपी होटल मालिक अभिजीत उसके शव को ठिकाने लगाने में अपनी गर्लफ्रेंड की भी मदद लेना चाहता था।