खुली नई गुत्थी, होटल मालिक अभिजीत की गर्लफ्रेंड आई सामने, खोले उस रात के कई अहम राज

अभिजीत की गर्लफ्रेंड ने बताया कि वो जब होटल पहुंची तो सबूत मिटाने में अभिजीत की मदद करने से इनकार कर दिया।

News Aroma Media
1 Min Read

Divya Pahuja Murder Case: SIT की पूछताछ में अभिजीत ने बताया कि दिव्या की हत्या के बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने दिल्ली के नजफगढ़ में वाली अपनी गर्लफ्रेंड को होटल सेंटर प्वाइंट बुलाया था।

पूछताछ के दौरान अभिजीत की गर्लफ्रेंड ने बताया कि वो जब होटल पहुंची तो सबूत मिटाने में अभिजीत की मदद करने से इनकार कर दिया।

दिव्या पाहुजा हत्याकांड की गुत्थी को SIT अभी तक नहीं सुलझा पाई है और ना ही उसके शव का पता लगा पाई है। हालांकि अब इस मामले में हत्या के मुख्य आरोपी और होटल मालिक अभिजीत की गर्लफ्रेंड की भी एंट्री हो गई है।

Divya Pahuja Murder Case

बता दें कि गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की गर्लफ्रेंड रह चुकी मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या गुरुग्राम एक होटल में 2 जनवरी की रात को कर दी गर थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

अब एसआईटी को जानकारी मिली है कि दिव्या की हत्या का मुख्य आरोपी होटल मालिक अभिजीत उसके शव को ठिकाने लगाने में अपनी गर्लफ्रेंड की भी मदद लेना चाहता था।

Share This Article