बोकारो में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक DJ और लाउडस्पीकर पर रोक

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो : क्रिसमस गैदरिंग (Christmas Gathering) और नए साल की पार्टियां (New Year Parties) शुरू हो चुकी है।

लोग देर रात तक सेज लाउडस्पीकर (Loudspeaker) बजाकर जश्न (Celebrate) मनाते हैं। जिसके कारण पड़ोसियों (Neighbours) को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

प्रशासन हुई सख्त

इन्हीं परेशानियों को लेकर शहर में देर रात तक रिहायशी इलाको में DJ और लाउडस्पीकर (Loud Speaker) बजने की शिकायत पर प्रशासन (Administration) सख्त हुई है।

मंगलवार को चास SDO दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सभी थाना प्रभारियों को सख़्त आदेश ज़ारी किया है।

SDO ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए रात 10 बज़े से सुबह 6 बजे के बीच DJ व लाउडस्पीकर पर पूर्ण रोक लगाने को कहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

SDO ने कहा है कि पिकनिक स्पॉट, पार्क, शादी समारोह एवं अन्य सार्वजनिक स्थल पर उच्च तीव्रता में लाउडस्पीकर व डीजे बजते मिलने पर उसे जब्त कर संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article