लंदन: सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 310 सप्ताह तक एटीपी रैंकिंग में नंबर-1 पर बने रहने के स्विटजरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जोकोविच ने पिछले महीने ही अपना नौवां आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।
जोकोविच इसके साथ ही करियर में 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं और वह फेडरर और नडाल के 20-20 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं।
जोकोविच ने कहा, सर्वाधिक सप्ताह तक नंबर-1 बने रहने का ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करना मेरे लिए बेहद राहत भरा है क्योंकि अब मेरा पूरा ध्यान अधिकतर ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने पर है।
2021 मेंस टूर के शुरू होने के बाद से ही जोकोविच शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने लगातार नौ मैच जीते हैं जबकि पिछले अक्टूबर में फ्रेंच ओपन के फाइनल तक उन्होंने एक भी मैच नहीं हारा था।
जोकोविच पिछले साल तीन फरवरी को एटीपी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे थे और तब से वह नंबर-1 बने हुए हैं।
इससे पहले वह जुलाई 2014 से नवंबर 2016 तक नंबर-1 रहे थे। जोकोविच के अब 12030 प्वाइंटस हो गए हैं, जोकि नडाल, डेनिल मेदवेदेव और डोमिनीक थिएम से 2000 प्वाइंटस ज्यादा है।