डीएमके ने किया भारत बंद का समर्थन

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: कृषि कानून को लेकर देश भर में चल रहे किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करने वाले द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (डीएमके) ने मंगलवार को होने वाले भारत बंद का समर्थन किया है।

डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने सोमवार को कहा कि डीएमके भारत का समर्थन करता है और वे किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि तमलिनाडु में जो भी किसान प्रदर्शन कर रहा है, उसे जेल में भेजा जा रहा है। सालेम में हुए प्रदर्शन में उन्होंने भी भाग लिया था। पलानीस्वामी की सरकार किसानों के खिलाफ है।

सोमवार को अभिनेता रजनीकांत की राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने के ऐलान पर स्टालिन ने कहा कि वे पार्टी लान्च कर लें और पार्टी की रणनीति का खुलासा करें तो ही कुछ टिप्पणी की जा सकती है। राजनीति मे तो कोई भी शामिल हो सकता है।

Share This Article