Lohardaga News: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहरदगा (Lohardaga ) गुमला मुख्य मार्ग पर शनिवार देर रात पुलिस अधीक्षक (SP) हारिश बिन जमा के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी (DMO) एवं सेन्हा थाना पुलिस ने अवैध बॉक्साइट (Illegal Bauxite) लदा ट्रक संख्या (JH-07D- 9427) एवं (JH-09BB-3400) को पकड़ा।
साथ ही थाना क्षेत्र के कलेहेपाट गांव निवासी महमूद अंसारी एवं अजहरुद्दीन अंसारी को वाहन छोड़ने के लिए रिश्वत देने के जुर्म में गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपितों के पास से 37 हजार 640 रुपये नकदी, दो मोबाइल फोन तथा एक बाइक (JH 08H 3055) को जब्त कर लिया।
जिला खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद के आवेदन पर सेन्हा थाना कांड संख्या 12/24 धारा 379, 411, 414, IPC एवं खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्रशिक्षु DSP अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर दो आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।