पलामू : जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने गुरुवार को सतबरवा थाने में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर (Sand loaded tractor) को जब्त किया। उसके बाद तत्काल ड्राइवर, मालिक और अन्य लोगों पर FIR दर्ज कराई। नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया।
DC शशि रंजन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। जिला खनन पदाधिकारी के अनुसार, 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से बालू खनन पर रोक है। नियमों को नहीं मानने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
12 सितंबर को पकड़ा गया था ट्रैक्टर
गौरतलब है कि मेदिनीनगर SDO ने सतबरवा थाना क्षेत्र से 12 सितंबर को अवैध बालू ले जा रहे ट्रैक्टर जेएच 08 जी 8764 को पकड़ा था। उन्होंने ट्रैक्टर को थाने के सुपूर्द कर दिया था।
बाद में अंचलाधिकारी सतबरवा ने इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी को दी। इसके बाद DMO आनंद कुमार सतबरवा थाना पहुंचे और जांच करते हुए ट्रैक्टर मालिक,चालक एवं संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।