रांची: डोरंडा कुसई कॉलोनी (Doranda Kusai Colony) स्थित नाले से शुक्रवार को एक युवती का क्षत-विक्षत शव (Deadbody) बरामद किया गया है। युवती के शरीर पर कपड़े (Clothes) नहीं थे और शव भी सड़ा-गला था।
पुलिस को आशंका है कि युवती के साथ दुष्कर्म (Rape) करने के बाद अपराधियों ने उसकी हत्या (Murder) कर दी है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने युवती के शव को नाले (Sewer) में फेंक दिया है।
हालांकि युवती की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
युवती का शव दस दिन से अधिक का है
डोरंडा पुलिस (Doranda Police) का कहना है कि युवती का शव दस दिन से अधिक का है। इस वजह से शव डिकंपोस्ड (Decomposed) हो गया है।
पहचान करना काफी मुश्किल है। हालांकि कई इलाके के थाने को युवती के शव की तस्वीर (Photos) भेजी गई है।
अगर पता नहीं चलता है तो पुलिस युवती के शव का DNA टेस्ट कराएगी, ताकि पहचान की जा सके। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
अबतक नहीं हुई युवती की पहचान
जानकारी के अनुसार कुसई कॉलोनी के पीछे जलकुंभी से भरे नाले में पैर नजर आ रहा था, बाकी उसका शरीर जलकुंभी से ढका हुआ था।
शुक्रवार की सुबह उस इलाके से गुजर रहे स्थानीय लोगों की युवती के पैर पर नजर पड़ी और पुलिस को इसकी सूचना दी।
मामले की जानकारी मिलने के बाद डोरंडा थाने (Doranda Police Station) की पुलिस मौके पर पहुंची।
स्थानीय लोगों की सहायता से शव को जलकुंभी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्ट (Post Mortem) के लिए RIMS भेज दिया।
डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है। युवती का नाम व पता की जानकारी हासिल की जा रही है।