रांची: राजधानी रांची में रामनवमी शोभायात्रा (Ram Navami) पर 10 अप्रैल को शहर के कई प्रमुख मार्ग से वाहनों का प्रवेश दिन के एक बजे से जुलूस के समापन तक बंद रहेगा।
SSP आवास से कचहरी रोड, शहीद चौक तक वाहन का प्रवेश पूर्णत: बंद रहेगा।
सरकुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक के बाद दूसरे मार्ग से जाएंगे। डॉ जाकिर हुसैन पार्क से आयुक्त कार्यालय चौक, रेडियम रोड पर सामान्य वाहन का प्रवेश नहीं होगा।
पुराना नगर निगम कार्यालय मार्ग से आयुक्त कार्यालय तक वाहनों की आवाजाही नहीं होगी।
लाइन टैंक रोड से अलबर्ट एक्का चौक तक, थड़पखना मार्ग, पुरुलिया रोड से सर्जना चौक, श्री विष्णु टॉकीज लेन से मेन रोड, पश्चिमी अपर बाजार से मेन रोड में टैक्सी स्टैंड, चर्च रोड से मेन रोड, पीपी कम्पाउंड से सुजाता चौक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
चुटिया बाजार रोड में दिन के दो से रात दस बजे तक दोनों छोर से वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा। डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक से सुजाता चौक तक और पिस्का मोड से रातू रोड के न्यू मार्केट चौक तक सामान्य वाहन का परिचालन बंद रहेगा।
कहा गया कि जरूरत होने पर अन्य मार्ग में रामनवमी यात्रा डायवर्ट होगी।
ये रूट पूर्णत: रहेंगे बंद
10 अप्रैल को 11 बजे से लेकर 11 अप्रैल को प्रात: चार बजे तक नागाबाबा खटाल, किशोरी यादव चौक, शहीद चौक, श्रद्धानंद रोड, गांधी चौक, रातू रोड चौराहा से अपर बाजार जाने वाले रूट पूर्णत: बंद रहेंगे।
गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड से जमशेदपुर जाने वाले वाहन और जमशेदपुर रोड से गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड जाने वाले वाहन रिंग रोड होकर जा सकेंगे।
जमशेदपुर रोड से हजारीबाग रोड जाने वाले सभी वाहन नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिलवे, खेलगांव, बूंटी मोड़ होकर हजारीबाग रोड से जा सकेंगे। इसी रूट से नामकुम होकर आ सकेंगे।
खूंटी से आने वाले बड़े वाहन रिंग रोड होते हुए रामपुर, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिलवे, खेलगांव, बूटी मोड़ होते हुए हजारीबाग की ओर जा सकेंगे और उसी मार्ग से खूंटी की ओर निकल सकेंगे।