डेंगू के इन लक्षणों को ना करें नजरंदाज, हो सकता है मौत का खतरा

News Aroma Media
3 Min Read
Dengue Fever Symptoms : बरसात का मौसम आते ही Dengue  (डेंगू) जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगता है।
एडीज मच्छरों के काटने से इंसान को तेज बुखार के Blood Platelets भी तेजी के साथ गिरना शुरू हो जाता है। डेंगू के लक्षण दिखते ही Doctor से संपर्क करें नहीं तो मरीज की जान तक जा सकती है।

डेंगू के लक्षण (Symptoms of Dengue Fever)

डेंगू के लक्षण इंफेक्शन के लगभग 4 या 6 दिन बाद दिखते हैं।

Do not ignore these symptoms of dengue, there may be a risk of death

1.तेज बुखार
2. सिर दर्द
3. आंखों में दर्द
4. मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
5.थकान
6.जी मिचलाना
7.उल्टी होना
8.त्वचा पर लाल निशान
हालांकि,गंभीर मामलों में डीएचएफ (Dengue Haemorrhagic Fever) होने का खतरा बढ़ जाता है। इस स्थिति में, रक्त वाहिकाएं (Blood Vessels) क्षतिग्रस्त हो जाती हैं और प्लेटलेट्स गिरने लगती हैं। ऐसी स्थिति में निम्न लक्षण नजर आ सकते हैं:
1.पेट दर्द
2.लगातार उल्टी होना
3.मसूड़ों या नाक से खून आना
4.टॉयलेट या उल्टी में खून आना
5.सांस लेने में दिक्कत
6.थकान महसूस करना
7.चिड़चिड़ापन या बेचैनी

Treatment for Dengue Fever

Do not ignore these symptoms of dengue, there may be a risk of death

Dengue के लिए कोई खास दवा या सटीक इलाज उपलब्ध नहीं है। इसमें कुछ घरेलू नुस्खे बड़े कारगर हो सकते हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। अत्यधिक गंभीर मामलों में मरीज को इलेक्ट्रोलाइट सप्लीमेंट देने चाहिए। कुछ मामलों में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और ब्लड ट्रांस्फ्यूजन के जरिए भी इलाज किया जाता है। आप खुद से एस्पिरिन या इबुप्रोफेन जैसी दवाओं का सेवन भूलकर भी ना करें।

डेंगू से बचाव

Do not ignore these symptoms of dengue, there may be a risk of death

जितना हो सके आप मॉस्किटो रेपलेंट्स, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों को शाम होने से पहले बदं कर दें। शरीर को पूरी तरह से कवर करने वाले कपड़े पहनें। सुनिश्चित करें कि आसपास पानी इकट्ठा ना हो। कूलर का पानी बदलते रहें। पानी को ढक कर रखें। बाहरी पक्षी या पालतू जानवरों के पानी को नियमित रूप से बदलते रहें।
Disclaimer : इस स्टोरी में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं। News Aroma इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
Share This Article