नई दिल्ली: नए साल (New Year) के स्वागत के जश्न (Celebration) में 31 दिसंबर की रात लोग डूबे रहते हैं लेकिन इस दौरान ऐसी तस्वीरें भी आती है जिसमें लोग नियमों को तार-तार करते हुए कानून की धज्जियां उड़ा देते (Break the Rules) हैं।
इस बार 31 दिसंबर को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा विशेष तैयारी की गई है जिसमें दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र रेस्टोरेंट (Restaurant), मॉल (Mall), पार्क (Park), पब बार से लेकर सड़कों तक दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की तैनाती रहेगी और उपद्रव (Nuisance) करने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
नए साल के जश्न के दौरान सड़कों से लेकर मॉल, रेस्टोरेंट और बार (Bar) में भी लोगों की भारी भीड़ देखी जाती है। कुछ लोग शराब (Wine) पीकर इस अवसर पर उपद्रव और कानून का उल्लंघन करते भी नजर आते हैं।
हर पब बार में एक महिला पुलिसकर्मी की भी तैनाती होगी
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने लोगों को विशेष हिदायत दी है कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और नशे में किसी भी महिला (Women) से बदसलूकी या छेड़छाड़ करने का प्रयास भूलकर भी ना करें।
पश्चिमी दिल्ली पुलिस (West Delhi Police) द्वारा ऐसे लोगों के लिए विशेष योजना बनाई की गई है। सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को उनके परिजनों के साथ कैब बुक करके घर भेजा जाएगा।
इसके साथ ही हर पब, बार में एक महिला पुलिसकर्मी (Female Police Officer) की भी तैनाती होगी जिसकी मदद से किसी भी व्यक्ति द्वारा महिला से छेड़छाड़ करने पर उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
वहीं भीड़-भाड़ इलाके वाले मॉल, रेस्टोरेंट बार और पार्कों के आसपास पेट्रोलिंग (Patrolling) गतिविधियों को भी बढ़ा दिया जाएगा।