भूलकर भी ना करें ये गलती, नहीं तो आपका भी WhatsApp हो जायेगा बैन!

News Desk
4 Min Read

WhatsApp Account Ban: स्मार्टफोन (Smart Phone) का इस्तेमाल करने वाले अधिकतर लोग इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल करते ही है।

एक रिपोर्ट के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने नवंबर के महीने में 37 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट बैन किए। इन सभी वॉट्सऐप अकाउंट (Whatsapp Account) को सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 (IT Rules) के तहत बैन किया गया है।

आपको बता दें यह पहली बार नहीं है जब वॉट्सऐप ने इस तरह की कार्रवाई की है। इससे पहले अक्टूबर में भी कंपनी ने 23.24 लाख भारतीय अकाउंट (Indian Account) को बैन किया था।

इसके अलावा कंपनी ने सितंबर महीने में 26.85 लाख और अगस्त में 23.28 लाख अकाउंट को बैन किया था।

दरअसल, सूचना प्रौद्योगिकी नियम (Information Technology Rules) 2021 के तहत वॉट्सऐप हर महीने अपने प्लेटफॉर्म (Platform) पर संदिग्ध अकाउंट्स (Suspicious Accounts) को बैन करती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वॉट्सऐप किस आधार पर अपने यूजर्स (Users) के अकाउंट को बैन करती है और अपने अकाउंट को बैन होने से बचाने के लिए आप क्या कर सकते हैं?

भूलकर भी ना करें ये गलती, नहीं तो आपका भी WhatsApp हो जायेगा बैन!- Do not make this mistake even by mistake, otherwise your WhatsApp will also be banned!

इन नियमों के उल्लंघन पर होगा व्हाट्सएप बैन

वॉट्सऐप उन अकाउंट (Account) पर बैन लगाती है जो कंपनी की नीतियों (Policies) और दिशानिर्देशों (Guidelines) का उल्लंघन करते हैं।

कंपनी के मुताबिक अगर कोई शख्स अपने अकांउट से गैर-कानूनी (Illegal), अश्लील, मानहानि, धमकाने, डराने या परेशान करने, नफरत फैलाने या फिर किसी को उकसाने वाला कंटेंट (Content) को शेयर करता है, तो उसका अकाउंट बैन कर दिया जाता है।

अकाउंट बैन होने से कैसे बचांए?

अगर आप अपना अकाउंट बैन (Account Ban) होने से बचाने चाहते हैं, तो कंपनी की नीतियों और दिशानिर्देशों का पालन करें। अगर आपके द्वारा भेजा गया कोई भी मैसेज (Message) इन नीतियों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता है, तो वॉट्सऐप आपका अकाउंट बैन कर सकती है।

भूलकर भी ना करें ये गलती, नहीं तो आपका भी WhatsApp हो जायेगा बैन!- Do not make this mistake even by mistake, otherwise your WhatsApp will also be banned!

बिना सोचे समझे किसी भी मैसेज को ना करें फॉरवर्ड

वॉट्सऐप ने एक मैसेज को फारवर्ड (Forward) करने की सीमा भी निर्धारित की है। अगर आप किसी मैसेज की सच्चाई को लेकर आश्वस्त नहीं हैं या किसी मैसेज (Message) के सोर्स के बारे में आपको जानकारी नहीं है, तो उसे आगे फारवर्ड न करें।

दरअसल, फर्जी मैसेज फारवर्ड करने पर वॉट्सऐप आपके अकाउंट को ब्लॉक (Block) कर सकती है।

गैरकानूनी या अभद्र मैसेज करने से बचें

गलत, गैर-कानूनी, अभद्र, डरावने या किसी को परेशान करने वाले मैसेज भूल कर भी किसी को न भेजें। इस तरह के मैसेज वाट्सऐप की सेवा शर्तों (Terms of Service) का उल्लंघन करते हैं।

इस तरह के मैसेज भेजने पर यूजर्स आपके अकाउंट को रिपोर्ट कर सकते हैं, जिससे आपका वॉट्सऐप अकाउंट बैन (Whatsapp Account Ban) हो सकता है।

ग्रुप में किसी को ऐड करने से पहले लें परमिशन

अगर आप किसी को ग्रुप में शामिल करना चाहते हैं, तो पहले उस यूजर्स (Users) की परमिशन लें। अगर ग्रुप में शामिल करने पर कोई खुद को रिमूव (Remove) करता है, तो उसके फैसले का सम्मान करें।

किसी को अगर आपके मैसेज से समस्या हो रही है, तो उसे अपने एड्रेस बुक से हटा दें और उसे दोबारा मैसेज न करें।

TAGGED:
Share This Article