सरना झंडे का उपयोग धरना, प्रदर्शन, जुलूस व रैली में नहीं करें

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: धार्मिक सरना झंडा का उपयोग धरना, प्रदर्शन, जुलूस व रैली में कोई भी नहीं करें। यह अपील सरना समिति कांके के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो ने प्रेस रिलीज जारी कर सभी से की है।

उन्होंने कहा कि लाल और सफेद रंग के सरना झंडे का उपयोग परंपरागत रूप से सरना धर्मावलंबी पूजा-पाठ के कार्यों में करते हैं।

में झंडे का उपयोग किसी अन्य कार्य में और व्यक्तिगत हित साधने में किया जाना पूरी तरह से अनुचित है।

Share This Article