नई दिल्ली: पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (Punjab Agricultural University) में 2022-23 सेशन के लिए PhD Courses हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
PHD Program के लिए देश भर से योग्य आवेदक अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
( कोर्सेस यूनिवर्सिटी (Courses University) द्वारा जिन विषयों के लिए ये आवेदन मांग हैं, उनमें एग्रीकल्चर मेट्रोलॉजी, एग्रोनॉमी बायोटेक्नोलॉजी, एनटोमोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, प्लांट पैथोलॉजी, सॉइल साइंस हॉर्टिकल्चर (फ्लोरिकल्चर एंड लैंडस्केपिंग, फ्रूट साई वेजीटेबल साइंस), एनर्जी साइंस एंड टेक्नोलॉजी, फार्म मशीनरी एंड पॉवर इंजीनियरिंग, प्रोसेसिंग एंड फूड इंजीनियरिंग, सॉइल एंड वॉटर इंजीनियरिंग, अप्पारेल एंड टेक्सटाइल साइंस, फैमिली रिसोर्स मैनेजमेंट फूड न्यूट्रीशियन, एक्सटेंशन एजूकेशन एंड कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट रामन डेवलपमेंट एंड फैमिली स्टडीज, एग्री. इकोनॉमिक्स, बायोकेमेस्ट्री, बॉटनी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, केमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, सोशियोलॉजी, जूलाजी।
PHD के लिए ऐसे करें आवेदन…
योग्यता (Qualification)
PHD के लिए आवेदन करने के लिए Masters में 10 ओवरऑल क्रेडिट पॉइंट एवरेज (OCPA) में से 7 OCPA होना या 70 फीसदी अंक होना जरूरी है।
जबकि Bachelors में 10 OCPA में से 6 OCPA या 60 फीसदी अंक जरूरी हैं। रिजवर्ड कैटेगरी के लिए Masters में 65 फीसदी और Bachelors में 55 फीसदी अंक न्यूनतम चाहिए।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि (Last Application Date) 14 अक्टूबर 2022 परीक्षा की तिथि एस टेस्ट 14 नवंबर, 24 नवंबर 30 नवंबर
व 8 दिसंबर को होगा एग्जाम के अगले दिन काउंसलिंग होगी।
अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pau.edu पर CLICK कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।