नई दिल्ली: यदि आप खुद का छोटा बिजनेस चलाते हैं तो एमएसएमई सर्टिफिकेट लेना फायदे का सौदा होगा। इसके कई फायदे हैं। आप स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन चार्ज की छूट का दावा कर सकते हैं।
ओवरड्राफ्ट के ब्याज पर 1% छूट, डायरेक्ट टैक्स कानूनों के तहत विभिन्न छूट के हकदार बन सकते हैं। आप घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जानते हैं कैसे…
MSME लोन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
1- आवेदनकर्ता का पैन कार्ड की फोटो कॉपी
2- आवेदनकर्ता के प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी
3- पासपोर्ट साइज का फोटो
4- यदि लाभार्थी किसी किराए के संपत्ति में अपना उद्योग लगाता है, तो किराएदार का समझौता प्रमाण पत्र
5- यदि लाभार्थी स्वयं की संपत्ति में अपने उद्योग को चलाता है, तो इसके लिए संपत्ति के दस्तावेज
6- लाभार्थी का शपथ प्रमाण पत्र
7- लाभार्थी का घोषणा पत्र और एनओसी
8- इसके अलावा लाभार्थी को गवाह के रूप में दो लोगों की भी जरूरत होती है।
MSME रजिस्ट्रेशन के फायदे
MSME रजिस्ट्रेशन के फायदे एमएसएमई रजिस्ट्रेशन आपको कानूनी रूप से बिजनेस करने की स्वतन्त्रता देता है वहीं आपको कुछ और फायदे भी मिलते हैं जिनसे आपका बिजनेस अच्छी तरह ग्रोथ कर सकता है।
एमएसएमई रजिस्ट्रेशन करवाने से आपका बिजनेस सरकार के पास रजिस्टर हो जाता है। इसके जरिये बैंक आपको आपका बिजनेस बढ़ाने के लिए आसानी से लोन दे देते हैं।
आपको आपके बिजनेस के लिए सरकार से कम ब्याज दर पर आसानी से लोन मिल जाता है। इसके साथ ही सरकार द्वारा जो लोन दिलाये जाते हैं वो भी आपको प्राप्त हो सकते हैं।
एमएसएमई रजिस्ट्रेशन करवाने पर ज़्यादातर राज्य लोगों को बिजली, टैक्स आदि में सब्सिडी आदि प्रदान करते हैं।
एमएसएमई में रजिस्टर्ड बिजनेस को एक्साइज़ छूट योजना का भी लाभ मिलता है। इसके अंतर्गत प्रारम्भिक वर्ष में कुछ प्रत्यक्ष करों में छूट मिलती है।
सरकार ऐसे कई टेंडर जारी करती है जो सिर्फ एमएसएमई के लिए ही होते हैं उनका लाभ भी एमएसएमई रजिस्टर्ड बिजनेस को मिलता है।
MSME रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
1- आवेदनकर्ता का पैन कार्ड की फोटो कॉपी
2- आवेदनकर्ता के प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी
3- पासपोर्ट साइज का फोटो
4- यदि लाभार्थी किसी किराए के संपत्ति में अपना उद्योग लगाता है, तो किराएदार का समझौता प्रमाण पत्र
5- यदि लाभार्थी स्वयं की संपत्ति में अपने उद्योग को चलाता है, तो इसके लिए संपत्ति के दस्तावेज
6- लाभार्थी का शपथ प्रमाण पत्र
7- लाभार्थी का घोषणा पत्र और एनओसी
8- इसके अलावा लाभार्थी को गवाह के रूप में दो लोगों की भी जरूरत होती है।
MSME के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
1. MSME फॉर्म को पूरा करें
आवेदकों को सभी जानकारी को भरना और मांगे गए दस्तावेजों को जमा करना आवश्यक है।
2. दस्तावेजों की तैयारी
उनके विशेषज्ञ आपके आवेदन को प्रारूपित करने में मदद करेंगे और रिक्वेस्ट किए गए फॉर्म के अनुसार MSME को रजिस्टर करने के लिए दस्तावेज़ तैयार करेंगे। प्रक्रिया को आगे बढ़ने के लिए 1-2 कार्य दिवस लग सकते हैं।
3. MSME आवेदन फॉर्म भरना
डाक दस्तावेज़ों को MSME रजिस्ट्रार को तैयार और प्रस्तुत किया जाता है; उनके विशेषज्ञ प्रस्तुत दस्तावेजों को वैरीफाई करेंगे। इस प्रक्रिया के लिए 2 कार्य दिवस और लग सकते हैं।
4. आवेदन स्वीकृति और रजिस्ट्रेशन
एक बार जब आपका MSME आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो आपकी कंपनी रजिस्टर हो जाती है और संबंधित दस्तावेज़ आपको भेज दिए जाएंगे।
5. रजिस्ट्रेशन शर्तें
मेन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के उस व्यवसाय को ही MSME का हिस्सा माना जाएगा जिसका निवेश प्लांट और मशीनरी में 10 करोड़ रूपए से कम होगा व सर्विस सेक्टर में ये सीमा 5 करोड़ रूपये है।
इस तरह करें MSME रजिस्ट्रेशन
udyamregistration.gov.in पर जाएं। न्यू आंत्रप्रेन्योर से जुड़े टैब पर क्लिक करें।
खुले नए पेज आधार नंबर और नाम टाइप करें। वैलिडेट एंड जेनरेट ओटीपी बटन क्लिक करें।
ओटीपी डालते ही पैन वेरिफिकेशन पेज खुलेगा, टाइप ऑफ ऑर्गनाइजेशन, पैन डाल कर वैलिडेट पैन बटन क्लिक करें
उद्यम रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा, जहां निजी जानकारियां और फैक्टरी से जुड़ी जानकारियां भरनी होगी
‘सबमिट’ बटन क्लिक करें, जिसके बाद फिर एक ओटीपी आएगा, जिसे एंटर करते ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
प्रक्रिया पूरी होने का मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा। उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिलने में कुछ दिन लग सकते हैं।
MSME से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए हमें 9190000098 पर मिस्ड कॉल दें।