रांची : Jharkhand की राजधानी रांची (Ranchi) में बाहर से आकर अशांति (Disturbance) फैलाने की घटना घट चुकी है। ऐसे लोग अमूमन होटलों (Hotels) में ही ठहरते हैं। यहां के डेली मार्केट थाने (Daily Market Thane) ने पर्व-त्योहारों के समय विशेष एहतियात पर जोर दिया है।
इसे लेकर शुक्रवार को पुलिस ने होटल संचालकों (Hotel Operators) के साथ बैठक की। अध्यक्षता थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक ने की।
उन्होंने अनुरोध किया कि होटल में ठहरे किसी व्यक्ति की गतिविधि (Action) संदिग्ध लगते ही इसकी सूचना तुरंत थाना को दें।
सभी होटलों में CCTV लगाना जरूरी
थाना प्रभारी ने कहा कि नियम के दायरे में होटल संचालन के लिए जरूरी है कि प्रबंधन सतर्क रहे। एहतियात के तौर पर होटलों में CCTV लगाना जरूरी है। सभी होटल प्रबंधन (Hotel Management) इसका पालन करें।
यात्रियों की पहचान के तौर पर उचित पहचान पत्र की छाया प्रति के अलावा अन्य जरूरी ब्योरा भी रखें। बिना पहचान पत्र किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को होटल में रूम न दें।