Google Pay : ऑनलाइन payment की दुनिया में Google pay एक लोकप्रिय Platform है।
अब Google Pay ने अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक नया scheme लेकर आया है।
इसके ज़रिए आपको Instant Loan के लिए परेशान नहीं होना परेगा। जी हां अगर आपको भी अचानक पैसों की जरूरत है तो ये खबर आपकी समस्या का समाधान कर सकती है।
जी हां अब आपको 1लाख रुपये तक का लोन तुरंत मिल जाएगा। वो भी Google Pay के ज़रिए।
Digital Personal Loan
दरअसल Google Pay ने डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड (DMI Finance Limited) के साथ साझेदारी की है जिसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर अपने ग्राहकों को Digital Personal Loan देगी।
इसी से अब आपको 1 लाख रुपये तक का Personal Loan मिल सकता है। वो भी कम ब्याज दर पर। इससे लाखों Google Pay यूजर्स को फायदा मिल सकता है।
नियम व शर्तें
आपको बता दें कि Google Pay के जरिए आपको 1 लाख रुपये तक का Personal Loan डिजिटिली तरीके से मिल सकता है। इसे 36 महीने या अधिकतम 3 साल की किश्तों में लौटाया जा सकता है, यानी इस सर्विस के तहत यूजर्स आसानी से अधिकतम 36 महीनों के लिए 1 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
फिलहाल DMI Finance Limited के साथ Partnership के तहत ये सुविधा देश के 15,000 पिन कोड्स पर उपलब्ध हो सकती है।
आपको बता दें कि इसके लिए गूगल पे की ओर से कुछ नियम व शर्तें रखी गई हैं। Scheme का लाभ लेने के लिए ग्राहक का Google Pay पर कस्टमर होना जरूरी है नया अकाउंट ना होकर उसी Credit History अच्छी होनी चाहिए, तभी ये लोन मिल पाएगा।
हर शख्स को ये लोन मिल ही जाए ऐसा जरूरी नहीं, क्योंकि इसके लिए Credit History अच्छी होना जरूरी है।
Pre-Approved Customers
कंपनी के मुताबिक, ” ग्राहकों को मोबाइल फोन पर कुछ ही क्लिक पर लोन उपलब्ध करावाया जाएगा।
DMI Finance Limited की तरफ से Pre-Qualified Eligible Users ये लोन ले पाएंगे Google Pay की तरफ से लोन की पेशकश होगी।
अगर Pre-Approved Customers हैं तो ग्राहक के लोन की Application Real Time में प्रोसेस हो जाएगी इसके कुछ देर बाद ही आपको Account में 1 लाख रुपये तक का लोन आ जाएगा जितना आपने अप्लाई किया है। इसलिए यदि आप इसका फायदा लेना चाहते हैं तो बिना देर किये आप अप्लाई कर सकते हैं।
यहां जानें पूरा प्रोसेस
1. सबसे पहले मोबाइल पर Google Pay एप ओपन कीजिए।
2. यदि आप Pre-Approved Loan पाने के लिए एलिजिबल हैं तो Promotions के नीचे Money का ऑप्शन दिखेगा।
3. यहां आप Loans पर क्लिक करें।
4. अब Offers का ऑप्शन ओपन हो जाएगा। इसमें DMI का ऑप्शन दिखेगा।
5. यहां पर आपको Application प्रोसेस पूरा करना होगा।
6. Application प्रोसेस करने पर Loan Approved होते ही आपके बैंक अकाउंट में रकम आ जाएगी।