क्या आप सीढ़ियां चढ़ते समय हांफने लगते हैं?, कितना मजबूत है आपका दिल? इस टेस्ट से जान सकते हैं

News Aroma Media
2 Min Read

स्पेन के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट और इस स्टडी के लेखक डॉक्टर जीसस पेटेइरो ने हेल्थलाइन वेबसाइट को बताया है, ‘स्टेयर्स टेस्ट दिल की सेहत की जांच करने का एक आसान तरीका है।

अगर आपको 60 सीढ़ियां चढ़ने में डेढ़ मिनट से अधिक का समय लगता है, तो इसका मतलब है कि आपका दिल पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है और और आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.’यह स्टडी यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी की वैज्ञानिकों की एक बैठक में प्रस्तुत की गई।

इस बैठक में लैब में की जाने वाली एक्सरसाइज टेस्टिंग की तुलना स्टेयर्स टेस्ट से की गई।

आप सीढ़ियां चढ़ते समय हांफने लगते हैं?

क्या आप सीढ़ियां चढ़ते समय हांफने लगते हैं? या फिर आपको 20-30 सीढ़ियां चढ़ने में भी 7-8 मिनट का समय लगता है?

- Advertisement -
sikkim-ad

अगर ऐसा है, तो सावधान हो जाएं क्योंकि ये संकेत आपकी दिल की समस्याओं को समझने के लिए काफी है।

स्टडी में सामने आए ये नतीजे

65 लोगों पर की गई इस स्टडी में मेटाबॉलिक इक्विवेलेंट (METs) मापने के लिए पहले लोगों को अपनी एक्सरसाइज क्षमता के अनुसार ट्रेडमिल पर तब तक चलने या दौड़ने के लिए कहा गया जब तक कि वो थक ना जाएं।

थोड़ी देर आराम के बाद इन लोगों को तेज गति से 60 सीढ़ियां चढ़ने को कहा गया और इनका मेटाबॉलिक इक्विवेलेंट फिर मापा गया।

40 से 45 सेकंड से भी कम समय में सीढ़ियां चढ़ने वाले प्रतिभागियों का मेटाबॉलिक इक्विवेलेंट 9 से 10 METs था।

वहीं एक मिनट से भी कम समय में सीढ़ियां चढ़ने वाले 32 फीसदी लोगों की तुलना में जिन 58 फीसदी प्रतिभागियों ने सीढ़ियां चढ़ने में 1.5 मिनट से अधिक का समय लिया, एक्सरसाइज के दौरान उनकी हृदय कार्यक्षमता अनियमित पाई गई।

हालांकि इस स्टडी पर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं।

Share This Article