क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ज्यादा शिक्षित देश कौन है, पढ़िए यह रिपोर्ट..

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली : आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) हर साल एक रिपोर्ट जारी करता है, जिसमें बताया जाता है कि अलग-अलग मानदंडों के मुताबिक कौन सा देश सबसे ज्यादा शिक्षित (Educated) है।

पिछले साल OECD द्वारा देश का उच्चतम शिक्षित (Highly Educated) देशों की रैंकिंग जारी की गई, जिसे आप नीचे देख सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि दुनिया के 10 सबसे शिक्षित देश कौन से हैं।

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ज्यादा शिक्षित देश कौन है,पढ़िए यह रिपोर्ट..-Do you know who is the most educated country in the world, read this report.

कनाडा

आर्थिक सहयोग और विकास संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा (Canada) दुनिया का सबसे शिक्षित देश है।

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ज्यादा शिक्षित देश कौन है,पढ़िए यह रिपोर्ट..-Do you know who is the most educated country in the world, read this report.

- Advertisement -
sikkim-ad

साल 2022 में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा को 60 फीसदी स्कोर दिया गया था।

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ज्यादा शिक्षित देश कौन है,पढ़िए यह रिपोर्ट..-Do you know who is the most educated country in the world, read this report.

रूस

दूसरे स्थान की बात करें तो रूस ने दूसरा स्थान हासिल किया है। OECD की रिपोर्ट में रूस को 56.7 फीसदी का स्कोर मिला।

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ज्यादा शिक्षित देश कौन है,पढ़िए यह रिपोर्ट..-Do you know who is the most educated country in the world, read this report.

जापान

इसके साथ ही जापान को इस सूची में तीसरा स्थान मिला है। OECD  रिपोर्ट में जापान का स्कोर 52.7 प्रतिशत है।

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ज्यादा शिक्षित देश कौन है,पढ़िए यह रिपोर्ट..-Do you know who is the most educated country in the world, read this report.

लक्समबर्ग

अब बात करें इस लिस्ट में चौथे नंबर पर किस देश ने अपनी जगह बनाई है तो लक्जमबर्ग (Luxembourg) इस लिस्ट में चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। इसे 51.3 फीसदी स्कोर दिया गया है।

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ज्यादा शिक्षित देश कौन है,पढ़िए यह रिपोर्ट..-Do you know who is the most educated country in the world, read this report.

दक्षिण कोरिया

साथ ही OECD की 2022 की इस रिपोर्ट में दक्षिण कोरिया (South Korea) को 5वां स्थान मिला है। दक्षिण कोरिया ने 50.7 फीसदी का स्कोर हासिल किया।

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ज्यादा शिक्षित देश कौन है,पढ़िए यह रिपोर्ट..-Do you know who is the most educated country in the world, read this report.

इजराइल और अमेरिका

इस सूची में दो देशों को छठे स्थान पर रखा गया है। OECD की इस रिपोर्ट में इजराइल और अमेरिका (Israel and America) दोनों ने छठा स्थान हासिल किया। दोनों देशों को 50.1 फीसदी अंक मिले।

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ज्यादा शिक्षित देश कौन है,पढ़िए यह रिपोर्ट..-Do you know who is the most educated country in the world, read this report.

आयरलैंड

सर्वाधिक शिक्षित देशों की सूची में Ireland 7वें स्थान पर है। OECD रिपोर्ट ने आयरलैंड (Ireland) को 49.9 प्रतिशत का स्कोर दिया।

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ज्यादा शिक्षित देश कौन है,पढ़िए यह रिपोर्ट..-Do you know who is the most educated country in the world, read this report.

यूनाइटेड किंगडम

यूनाइटेड किंगडम (UK) इस सूची में 8वें स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। उन्हें 49.4 फीसदी अंक मिले हैं।

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ज्यादा शिक्षित देश कौन है,पढ़िए यह रिपोर्ट..-Do you know who is the most educated country in the world, read this report.

ऑस्ट्रेलिया

इस सूची में 9वें स्थान की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 49.3 प्रतिशत स्कोर के साथ इस सूची में 9वां स्थान हासिल किया है।

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ज्यादा शिक्षित देश कौन है,पढ़िए यह रिपोर्ट..-Do you know who is the most educated country in the world, read this report.

फिनलैंड

इस सूची में 10वां स्थान पाने वाला देश फिनलैंड (Finland) है। फ़िनलैंड 47.9 प्रतिशत स्कोर के साथ सूची में 10वें स्थान पर है।

Share This Article