क्या रात में अचानक खुलती है आपकी नींद, तो जरूर पढ़ें यह खबर

ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट (Health Expert) इस बात की सलाह देते हैं कि एक हेल्दी अडल्ट (Healthy Adult) को रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए, लेकिन कुछ लोगों को लगातार सोना नसीब नहीं होता, क्योंकि रात में बार-बार नींद खुलती है और फिर

News Aroma Media
2 Min Read
नींद

Waking Up Same Time Every Night Good Or Bad : ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट (Health Expert) इस बात की सलाह देते हैं कि एक हेल्दी अडल्ट (Healthy Adult) को रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए, लेकिन कुछ लोगों को लगातार सोना नसीब नहीं होता, क्योंकि रात में बार-बार नींद खुलती है और फिर दोबारा नींद लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि इस परेशानी से कैसे बचा जा सकता है। सुकून की नींद पाने के लिए हमें किन बातों का ख्याल रखना होगा।

रात में कार्ब्स न खाएं

रात को सोने (SLEEP) से पहले आप उन चीजों को सेवन न करें जिसमें कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrates) की भरपूर मात्रा होती है, इनमें चावल, चिप्स, आलू, केला और पास्ता जैसी चीजें अहम हैं। कार्बोहाइड्रेट वाली चीजें नींद में खलल पैदा करती है और आपको रात में बार-बार जागना पड़ता है।

कार्ब्स से जुड़े 5 कॉमन मिथ, जिन्हें समझा जाता सच, जानिए उनकी हकीकत | most  common and biggest carbohydrates myths and reality in hindi

रात में चाय-कॉफी से करें परहेज

भारत में चाय और कॉफी पीने वाले लोगों की कमी नहीं है, लेकिन ये शौक आपकी नींद में खलल पैदा कर सकता है क्योंकि इसमें कैफीन की मात्रा काफी ज्यादा होती है। अक्सर हम नींद भगाने और खुद को तरोताजा महसूस करने के लिए चाय-कॉफी पीते हैं, लेकिन सोने से 2-3 घंटे पहले ऐसा बिलकुल न करें।

चाय या फिर कॉफी- जानिए क्या है स्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरनाक! - Tea Or  Coffee- Which Is A Healthier Breakfast Drink? - Amar Ujala Hindi News Live

- Advertisement -
sikkim-ad

ज्यादा टेंशन न लें

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में टेंशन होना आम बात है, लेकिन अगर इसे आप जरूरत से ज्यादा हावी होने देंगे तो इसका सीधा असर आपकी मेंटल हेल्थ पर पड़ेगा, जो स्लीप डिसऑर्डर (Sleep disorder) का एक बड़ा कारण है।

Signs that tell Your Brain Is Addicted To Stress in Hindi | संकेत जो बताते  हैं आपको पड़ चुकी है स्ट्रेस लेने की आदत | Onlymyhealth

Share This Article