साहिबगंज: बोरियो थाना (Borio Police Station) क्षेत्र के चटकी पहाड़ के आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन (Maloti Soren) के टुकड़े-टुकड़े शव बरामदगी मामले में शुक्रवार को डॉग स्क्वायड (Dog Squad) और फॉरेंसिक जांच की टीम (Forensic Investigation Team) घटनास्थल पर पहुंची।
घटनास्थल पर पहुंचकर कई बिंदुओं से जांच
दो सदस्यीय डॉग स्क्वाड, 3 सदस्यीय फॉरेंसिक टीम और फिंगर एक्सपर्ट (Finger Expert) कुल तीन टीम घटनास्थल पर पहुंचकर कई बिंदुओं से जांच कर रही है।
डॉग स्क्वायड की टीम मृतका के शरीर में पहने हुए कपड़े चप्पल इत्यादि को सूंघ कर उसके और शव टुकड़ों को बरामदगी के लिए खोजबीन की गई।
इसमें महिला के कुछ बाल, एक छोटी सी हड्डी बरामद की गई। इसके साथ फॉरेंसिक टीम ने उसके घर के अलावा कई स्थानों की फॉरेंसिक जांच (Forensic Investigation) की।
महिला के पति को गिरफ्तार
इस बाबत पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम घटना की जांच कर रही है।
इस मामले में महिला के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि दो मई से लापता आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन का क्षत-विक्षत शव बुधवार को चटकी पहाड़ से कई टुकड़ों में बरामद किया गया था।