नए साल में घट सकती है घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत, 2022 में 150 रुपये हुआ महंगा

News Desk

नई दिल्ली: पिछले कई वर्षों से महंगी रसोई गैस (Cooking Gas) के सस्ता होने का सपना अब शायद नए साल (New Year) में पूरा होने वाला है। खबर है कि सरकार (Government) इस पर काम कर रही है और रसोई गैस उपभोक्ताओं को यह तोहफ साल 2023 में मिल सकता है।

बताया जा रहा है कि सरकारी तेल कंपनियां (Oil Companies) नए साल में रसोई गैस के दामों में कटौती का कर सकती हैं। हालांकि इसकी लंबे समय से मांग भी करते आ रहे हैं।

नए साल में घट सकती है घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत, 2022 में 150 बढ़े दाम Domestic LPG cylinder price may decrease in new year, 150 increase in 2022

2022 में 150 रुपये महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर

2022 में सरकारी तेल कंपनियों (State Oil Companies) ने घरेलू रसोई गैस के दामों में 150 रुपये के करीब प्रति सिलेंडर (Cylinder) की बढ़ोतरी की है।

बीते वर्ष अक्टूबर 2021 में जब कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price) 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब हुआ करती थी जब घरेलू रसोई गैस 899 रुपये में मिल रहा था।

मौजूदा समय में कच्चा तेल 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा तो इंडियन बास्केट प्राइस (Indian Basket Price) 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। यही वजह है सरकारी तेल कंपनियों के पास घरेलू रसोई गैस के दामों में कटौती करने की पूरी वजह है।

नए साल में घट सकती है घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत, 2022 में 150 बढ़े दाम Domestic LPG cylinder price may decrease in new year, 150 increase in 2022

राजस्थान सरकार का ये है ऐलान

राजस्थान के मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत ने भी पिछले दिनों ऐलान किया गया था कि गरीब परिवारों (Poor Families) को अब सिलेंडर सस्ती कीमत में उपलब्ध करवाए जाएंगे।

यह योजना 1 अप्रैल 2023 से लागू की जाएगी। इसमें 500 रुपये में सिलेंडर (Cylinder) मिलेगा। हालांकि 500 रुपये में सिलेंडर उज्जवला योजना (Cylinder Ujjwala Scheme) से जुडे़ BPL और गरीब लोग ही ले पाएंगे।

नए साल में घट सकती है घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत, 2022 में 150 बढ़े दाम Domestic LPG cylinder price may decrease in new year, 150 increase in 2022

कच्चे तेल के दामों में कमी आने से हो रही कटौती

दरअसल कच्चे तेल के दामों में इन दिनों भारी कमी आई है। इसका फायदा सरकारी तेल कंपनियों LPG गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर उपभोक्ताओं को दे सकती है।

मौजूदा समय में कच्चा तेल 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा तो इंडियन बास्केट प्राइस 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब है, जिसकी वजह से सरकारी तेल कंपनियां (Government Oil Companies) घरेलू रसोई गैस के दामों में कटौती कर सकती है।