Underworld Don Dawood Ibrahim : पिछले तीन सालों में Underworld के Don दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के मरने की खबर कई बार आ चुकी है। जून 2020 में लोगों को Corona का कहर सता रहा था। तभी खबर आई कि दाऊद की Corona से मौत हो गई है।
इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी
हालांकि, इस खबर की सत्यता की कभी पुष्टि नहीं हुई। हाल के दिनों में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आईं। Media Reports में बताया गया कि किसी ‘अनजान शख्स’ ने दाऊद को जहर दिया है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि (Official Confirmation) नहीं हो सकी हैं।
और अब ऐसी भी जानकारी आ रही है कि दाऊद को ना किसी ने जहर दिया है, ना ही उसकी मौत हुई है। हालांकि, ना पाकिस्तान और ना ही भारत के किसी आधिकारिक Source ने इन खबरों की पुष्टि या खंडन अभी तक किया है।
28 अप्रैल 2017 को Whatsapp पर खबर फैली। दाऊद के हार्ट अटैक (Heart Attack) से मरने की। रिपोर्ट्स में कहा गया कि उस Brain Tumor है, उसकी हालत गंभीर है। इस खबर की भी कभी पुष्टि नहीं हुई। बाद में दाऊद के दाहिने हाथ छोटा शकील ने साफ किया कि अंडरवर्ल्ड डॉन (Underworld Don) का स्वास्थ्य ठीक है।
भारतीय टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद को ‘Gangrene नाम की बीमारी हुई। गैंग्रीन’ Body के Tissuevमें ब्लड की कमी के कारण या किसी बैक्टीरियल इंफेक्शन (Bacterial Infection) के कारण होता है। लेकिन दाऊद को हुआ था या नहीं, इस बात की कभी पुष्टि नहीं हुई।