Charles Kushner made Ambassador to France: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार्ल्स कुशनर (Charles Kushner) को फ्रांस का राजदूत बनाया है।
चार्ल्स कुशनर, ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के पति जेरेड कुशनर के पिता हैं। साल 2020 में ट्रंप ने चार्ल्स कुशनर को अमेरिकी सरकार की तरफ से दी गयी सजा से माफी दे दी थी।
एक रियल एस्टेट डेवलपर हैं चार्ल्स
सोशल मीडिया साइट ‘Tooth’ पर ट्रंप ने लिखा कि कुशनर एक जबर्दस्त बिजनेस लीडर और डीलमेकर हैं, जो हमारे देश और इसके हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक मजबूत व्यक्ति साबित होंगे।
चार्ल्स कुशनर एक रियल एस्टेट डेवलपर (Real Estate Developer) हैं। वहीं, ट्रंप ने अरब और मध्य पूर्व मामलों पर राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार के पद के लिए मसाद बूलॉस को चुना है।
लेबनानी मूल के अमेरिकी नागरिक मसाद बूलॉस ट्रंप की बेटी टिफनी ट्रंप के पति माइकल के पिता हैं। लेबनान और अमेरिका, दोनों ही जगहों में मसाद बूलॉस की मजबूत जड़ें हैं। मसाद के पिता और दादा ने लेबनान की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभायी थी।