वाशिंगटन: अमेरिका (America) में पिछले साल छह जनवरी को संसद परिसर (Parliament Complex) में हुए दंगे पर संसदीय समिति (Parliamentary Committee) ने अपनी जांच रिपोर्ट गुरुवार को जारी कर दी।
रिपोर्ट में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) हारने के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) को दंगे के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
इसमें कहा गया है कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन से हारने के बाद फर्जी वोटिंग (Voting) का आरोप लगाने वाले ट्रंप ने अपने समर्थकों को संसद परिसर में उपद्रव करने से रोकने की कोई अपील नहीं की।
संसदीय समिति ने ट्रंप को कभी भी सार्वजनिक पद न देने की सलाह दी
संसदीय समिति (Parliamentary Committee) ने अपनी रिपोर्ट (Report) में ट्रंप को कभी भी सार्वजनिक पद दिए जाने की अनुमति न देने की सलाह दी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हिंसा का कारण ‘केवल एक व्यक्ति’ था, वह हैं ट्रंप। ट्रंप ने लोकतंत्र (Democracy) को खतरे में डालने के साथ अमेरिकी सांसदों के जीवन को भी संकट में डाल दिया था।
मिसीसिपी से सांसद बेनी थाम्सन (MP Benny Thomson) की अध्यक्षता में गठित संसदीय समिति (Constituted Parliamentary Committee) ने 18 महीने तक की गई जांच में 10 बार सुनवाई की।
समिति ने एक हजार गवाहों के साक्षात्कार और लाखों पेज के दस्तावेजों की मदद से अपनी 814 पेज की फाइनल रिपोर्ट (Final Report) गुरुवार को प्रस्तुत की।
समिति के समक्ष गवाही देने वालो में ट्रंप के कई समर्थक और कानून प्रवर्तन अधिकारी (Law Enforcement Officer) शामिल हैं।