Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि सीरिया में असद को सत्ता से हटाने वाले इस्लामी समूहों के पीछे तुर्की का हाथ था।
ट्रंप ने कहा कि तुर्की ने अपने पड़ोसी पर ‘अमित्रतापूर्ण कब्जा’ (Unfriendly Capture) कर लिया है। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के तख्तापलट के लिए तुर्की को ‘स्मार्ट’ बताते हुए ट्रंप ने असद के क्रूर शासन की निंदा की। ट्रंप ने कहा कि जो वह हजारों सालों से चाहते थे और उन्हें यह मिल गया।
अमेरिका ने पूर्वी सीरिया में करीब 900 सैनिक तैनात किए हैं। असद के रुस भागने के बाद से वाशिंगटन और अंकारा इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों को फिर से जड़ें मजबूत करने को रोकने की चर्चा में लगे हैं।
ट्रंप ने कहा…
ट्रम्प ने तुर्की की रणनीति की तारीफ भी की और इस पूरे कदम को ‘स्मार्ट’ कहा है। ट्रंप ने कहा कि तुर्की ने बहुत से लोगों की जान गंवाए बिना एक ‘अमित्र अधिग्रहण’ किया है। ट्रंप ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि असद एक कसाई था…खासकर उसने बच्चों के साथ जो किया वह बहुत ही दर्दनाक था।
अमेरिका ने हाल ही में सीरिया में ISIS लड़ाकों के खिलाफ हवाई हमले किए। कुछ ही दिनों पहले अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा था कि वाशिंगटन हयात तहरीर अल-शाम के संपर्क में है जो इस्लामी समूह है जिसने इस महीने की शुरुआत में दमिश्क पर बिजली के बम गिराए थे और जिससे असद को देश छोड़कर भागना पड़ा।
ट्रम्प ने तुर्की की सैन्य ताकत और तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन (Tayyip Erdogan) के साथ अपने मजबूत संबंधों की ओर इशारा किया और कहा कि एर्दोगन ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने बहुत मजबूत, शक्तिशाली सेना बनाई है हम उनके साथ मिलकर काम करेंगे।