डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर साधा निशाना, कहा- मेरे मित्र आजकल शी जिनपिंन की चाटुकारिता…

मैक्रों ने कहा था कि ताइवान (Taiwan) के भाग्य को लेकर यूरोपीय देशों (European Countries) को बीजिंग और वाशिंगटन (Beijing and Washington) के बीच तनावपूर्ण गतिरोध में नहीं फंसना चाहिए

News Update
3 Min Read
#image_title

Donald Trump And President Emmanuel Macron : USA के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि मेरे मित्र आजकल चीन (China) गए हुए हैं। वह वहां शी जिनपिंन (Xi Jinping) की चाटुकारिता में लगे हैं।

बता दें, न्यूयॉर्क (New York) में अभियोग लगाए जाने के बाद ट्रंप ने पहली बार मीडिया (Media) से बातचीत की है।डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर साधा निशाना, कहा- मेरे मित्र आजकल शी जिनपिंन की चाटुकारिता... Donald Trump targeted President Emmanuel Macron, said- My friend Xi Jinping's sycophancy these days...

फ्रांस बना रहा चीन के साथ संबंध

उन्होंने कहा कि मेरे पद छोड़ने के बाद से संयुक्त राज्य अमेरिका (America) का दुनिया में प्रभाव खोता जा रहा है। एक तरह से अमेरिका का प्रभाव दुनिया से खत्म ही हो गया है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास यह पागल दुनिया है। यह उबल रही है। अमेरिका कुछ नहीं कह रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मेरे मित्र मैक्रों चीन (Macro China) गए हुए है और उसकी चाटुकारिता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फ्रांस अब चीन के साथ संबंध बना रहा है।डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर साधा निशाना, कहा- मेरे मित्र आजकल शी जिनपिंन की चाटुकारिता... Donald Trump targeted President Emmanuel Macron, said- My friend Xi Jinping's sycophancy these days...

यूरोप को संकटों में फंसने की दी चेतावनी

गौरतलब है, मैक्रों ने पिछले सप्ताह चीन (China) की राजकीय यात्रा के बाद बवाल खड़ा कर दिया था।

उन्होंने चेतावनी दी थी कि यूरोपीय लोगों (European People) को खुद को अमेरिकी विदेश नीति (American Foreign Policy) की जंजीरों में नहीं बांधना चाहिए।

मैक्रों ने कहा था कि ताइवान (Taiwan) के भाग्य को लेकर यूरोपीय देशों (European Countries) को बीजिंग और वाशिंगटन (Beijing and Washington) के बीच तनावपूर्ण गतिरोध में नहीं फंसना चाहिए।

चीन ने ताइवान पर नियंत्रण हासिल करने की कसम खाई है, जबकि अमेरिकी सरकार (American Government) ने ताइवान को अपनी रक्षा करने में मदद करने का वादा किया है।

मैक्रों (Macro) ने शुक्रवार को शी के साथ ताइवान पर चर्चा की थी। इसके बाद उन्होंने यूरोप (Europe) को संकटों में फंसने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि यह हमारी लड़ाई नहीं है, हमें इससे बचना चाहिए।

मैक्रों के बयान के बाद अमेरिका में मची हलचल

फ्रांस (France) के राष्ट्रपति ने यह भी कहा था कि यूरोपीय लोग यह सोचते हैं कि वे बस अमेरिका के फॉलोवर (Follower) है।

उन्होंने आगे कहा कि सबसे बुरी बात यह सोचना होगा कि हम यूरोपीय लोगों (European People) को इस विषय पर सिर्फ अन्य के दिखाए रास्ते पर चलना होगा।

जबकि हमें अपने हित के बारे में सोचना होगा और फैसला लेना होगा। मैक्रों (Macro) के बयान के बाद अमेरिका में हलचल मच गई है।

लेकिन व्हाइट हाउस (White House) ने इसे कम करने की कोशिश की। प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका फ्रांस (France) के साथ शानदार द्विपक्षीय संबंधों में सहज और आश्वस्त है।

Share This Article