Donald Trump : America के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से गुरुवार (13 अप्रैल) को न्यूयॉर्क में एक फ्रॉड केस (Fraud Case) मामले में कई घंटों तक पूछताछ की गई।
इस केस में पूर्व राष्ट्रपति और उनके तीन बच्चों पर व्यावसायिक धोखाधड़ी (Commercial Fraud) का आरोप लगा है।
डोनाल्ड ट्रंप पहले से ही हश मनी मामले में आरोपी घोषित किए जा चुके हैं, इसके बाद अब न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स (Letitia James) से धोखाधड़ी के मुकदमे में ट्रंप का बयान दर्ज किया गया है।
20 अरब रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप
न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स (Letitia James) ने पिछले साल सितंबर में ही डोनाल्ड ट्रंप पर मैनहट्टन (Manhattan) के स्टेट सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में 250 मिलियन डॉलर यानी करीब 20 अरब रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज किया था।
कई जांचों का सामना कर रहे हैं ट्रंप
उन्होंने ट्रंप के अलावा उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर भी मुकदमा दायर किया था। 76 साल के डोनाल्ड ट्रंप पहले से ही फेडरल और कांग्रेस (Congress) की कई जांचों का सामना कर रहे हैं।
ट्रंप सुबह 10:00 बजे Manhattan में जेम्स के ऑफिस पहुंचे और शाम 6:30 बजे के बाद फिफ्थ एवेन्यू पर ट्रंप टावर लौट आए। ये दूसरी बार था, जब ट्रंप इस मामले से जुड़ी सुनवाई में कोर्ट गए हो।
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा
Manhattan Court में बयान देने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा कि ये मामला हास्यास्पद (Ridiculous) है। ये भी मेरे राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में रुकावट लाने के लिए किए जा रहे हैं।
इस से पहले डोनाल्ड ट्रंप हश मनी मामले को लेकर कोर्ट के चक्कर काट रहे थे। ट्रंप ने साल 2016 में अमेरिकी पॉर्न स्टार डेनियल स्टॉर्मी को गुपचुप तरीके से करोड़ों रुपये दिए थे।
वही कल इस मामले से जुड़े मुख्य गवाह और अपने पूर्व वकील माइकल कोहेन पर ट्रंप ने 50 अरब रुपये का मुकदमा दायर कर दिया है। उन्होंने माइकल कोहेन पर आरोप लगाया है कि उसने मेरी छवि खराब करने की कोशिश की है।