नई दिल्ली: America के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इन दिनों चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में दावा किया था कि उन्हें पोर्न स्टार (Porn Star) स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels)को 130,000 डॉलर के भुगतान की जांच के आरोप में मंगलवार (आज) को गिरफ्तार (Arrest) किया जा सकता है।
ट्रंप ने कहा था कि उन्हें मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के ऑफिस से गुप्त सूचना (Secret Information) मिली है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि आरोप क्या होंगे।
डोनाल्ड ट्रम्प और पोर्न स्टार के बीच अवैध संबंध
साल 2016 में पोर्न स्टार Stormy Daniels ने मीडिया (Media) के सामने आकर कहा था कि साल 2006 में डोनाल्ड ट्रम्प और उनके बीच में अफेयर (Affair) था। इसकी भनक ट्रम्प की टीम (Trump’s Team) को इसकी भनक लग गई और उनके वकील माइकल कोहेन ने स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर का भुगतान किया था।
Daniels को पैसे का भुगतान करना अवैध नहीं था, बल्कि यह जिस माध्यम से किया गया था, वह अवैध था। ट्रंप के वकील कोहेन ने ये रकम गुपचुप तरीके से Daniels को दी थी।
ट्रंप ने रिकॉर्ड को गलत तरीके से किया पेश
Daniels को किए गए इस पेमेंट को इस तरह से दिखाया गया था कि ट्रंप की एक कंपनी की ओर से ये भुगतान एक वकील को किया गया था।
इस लेनदेन की जांच तब शुरू हुई जब ट्रंप अमेरिका के प्रेसिडेंट (साल 2017 से 2021) थे। अभियोजकों का कहना है कि ट्रंप ने अपने व्यावसायिक रिकॉर्ड (Business Records) को गलत तरीके से पेश किया था, जो कि अपराध है।
ट्रंप पर कई गंभीर आरोप
अभियोजकों (Prosecutors) की ओऱ से कहा गया था कि ट्रंप ने डेनियल्स को भारी भरकम रकम का भुगतान इसलिए किया था ताकि वोटर्स (Voters) को इस बात की भनक ना लग सके कि ट्रंप और डेनियल्स के बीच संबंध थे।
यह अमेरिका में चुनाव कानूनों का उल्लंघन भी है। इसके साथ ही रिकॉर्ड (Record) में हेराफेरी करना, किसी अपराध को छुपाना भी एक गंभीर किस्म का अपराध (Crime) है।
ट्रंप को चुकाने होंगे डेनियल्स पे खर्च किए पैसे
डेनियल्स ने ट्रंप के खिलाफ केस (Case) भी दर्ज कराया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक 41 साल की Stormy Daniels ने ट्रंप पर मुकदमा किया था। उनका मुकदमा बाद में रद्द हो गया था।
अब कोर्ट ने कहा है कि मुकदमे के दौरान डेनियल्स के जो पैसे खर्च हुए वह ट्रंप को चुकाने होंगे। Trump पर मुकदमा करने के बाद Stormy Daniels ने एक किताब भी लिखी थी। जिसमें उन्होंने ट्रंप के साथ अपने अफेयर के बारे में खुलकर लिखा था।