बोकारो: जिले में हाल के दिनों में कसमार (Kasmar), माराफारी, बालीडीह (Balidih), चास, जरीडीह और सेक्टर-4 थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
चोरी का यह गिरोह बोकारो का ही रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपियों में सदाकत राय उर्फ सदाकत हुसैन, सुरज रजवार, कुलदीप सिंह और आफताब राय उर्फ इम्तियाज अली का नाम शामिल है।
इस गिरोह के गिरफ्तारी से 10 अन्य मामलों का भी खुलासा हुआ है। इनके पास से पुलिस ने दो मोटरसाईकिल, चोरी की दान पेटी और चोरी के अन्य सामान बरामद किये है।
लगातार सामने आ रहा था मंदिर से दान पेटी चोरी होने का मामला
मंगलवार को बोकारो SP चंदन झा ने प्रेस काफ्रेंस (Press Conference) में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विगत कुछ दिनों से विभिन्न थाना क्षेत्र स्थित मंदिर से दान पेटी चोरी होने का मामला सामने आ रहा था।
इस संबंध में कई थानों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही थी। मामले के उद्भेदन के लिये DSP मुख्यालय के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया था।
SIT की टीम CCTV फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर चारों आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है।
सभी आरोपीयों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में से एक सूरज रजवार का आपराधिक इतिहास रहा है। पहले से ही उसपर चोरी के दो मामले दर्ज है।