सुहागरात लड़की हो या लड़का सभी के दिमाग में सबसे पहले जो चीज आती है के सुहागरात का मतलब है शारीरिक संबंध मतलब SEX।
यही कारण है कि, जब किसी यार दोस्त की शादी होती है तो उसके दोस्त सुहागरात के नाम पर खूब मजाक भी करते हैं और टिप्स भी देते हैं।
वैसे लड़कों में लड़कियों से ज्यादा सुहागरात को लेकर उत्साह होता है। उन्हें लगता है कि जैसे ही वो कमरें में घुंसे उन्हें बस वो चीज मिल जाए जिसका वो सालों से इंतजार कर रहे थे।
हालांकि लड़कियों में भी अपनी फस्ट नाइट को लेरक खूब एक्साइटमेंट होता है। लेकिन वो खुद को रोके रखती हैं।
इसलिए लोगों के मन में काफी बार सवाल आता है कि वो सुहागरात पर क्या करें। आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं। जिन्हें भूलकर भी आप सुहागरात वाले दिन न करें।
पास्ट पर बात न करें
शादी की पहली रात अतीत की बात नहीं करनी चाहिए इससे आपके बीच मनमुटाव हो सकता है। शादी की पहली रात आपको अपने भविष्य को लेकर बात करनी चाहिए। ऐसा करने से आप अपनी नई जिदंगी आसानी से शुरू कर सकते हैं।
परिवार की कमजोरियां न बताएं
शादी की पहली रात एक-दूसरे के परिवार के बारे में बात करने से गलत इम्प्रेशन पड़ सकता है। शादी की पहली रात केवल अपने और अपने पाटर्नर को लेकर बात करें। न कि अपने घर में चल रहीं बातों की। ऐसा करना आपको मुसीबत में डाल सकता है।
एक-दूसरे में कमियां न खोजें
शादी की पहली रात एक-दूसरे में कमी ना निकाले। इस दुनिया में पुरी तरह से कोई परफेक्ट नहीं होता है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें।
सेक्स SEX करने में न करें जल्दबाजी
शादी दरअसल दो जिस्मो का मिलन होता है और पति पत्नी दोनों को एक दूसरे से बहुत उम्मीदे होती है। और इसमें कोई शक नहीं है कि शादी की पहली रात दो लोगों का शारीरिक मिलन होता है। लेकिन सेक्स को लेकर आपकी जल्दबाजी आपका इम्प्रेशन खराब कर सकती है।
सुहागरात को सिर्फ वासना न समझें
आपका पार्टनर आपसे सेक्स के साथ प्यार और अहसास भी चाहता है। अगर आप ऐसा नही कर पाये तो आप जिंदगी भर के लिए उसकी नजरो में गिर जाओगे। आपको चाहिए की सेक्स के साथ उसे प्यार भी करे। सम्भोग के बाद भी आप अपने पार्टनर के ऊपर अपना प्यार बनाये रखे।
सेक्स SEX के दौरान घबराएं नहीं
सेक्स SEX के दौरान अगर आपेके पार्टनर के निजि अंग से खून निकलता है तो घबराएं ने बल्कि उसकी मदद करें। और किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें।
अपनेपन का अहसास दिलाये
आपको अपने जीवनसाथी को अपनेपन का अहसास दिलाना चाहिए जिससे उसको लगे की वो मेरा ख्याल रखती है या वो मेरा ख्याल रखते है। जिससे दोनों के बीच में प्यार बढ़ेगा।
बिना पार्टनर की सहमति के सेक्स न करें
अधिकतर मामलों में लोग सुहागरात को सेक्स करना चाहते हैं, पर ऐसा जरूरी नहीं है कि उसी रात सेक्स संबंध कायम किया जाए. जब दोनों ही इसके लिए राजी हों, तभी वैसा करें।
शराब से रहें दूर
सुहागरात वाले दिन भूलकर भी शराब का सेवन न करें। आपका ऐसा करना आपके आने वाले नये जीवन पर असर डाल सकता है।
शरीर की साफ-सफाई का ध्यान रखेंसेक्स के दौरान शरीर की ठीक तरीके से साफ-सफाई का खयाल जरूर रखें. शारीरिक आकर्षण के लिए डियो आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा करके आप सामने वाले को अच्छा फिल करा सकते हैं।