OTT Shows : वैसे तो जिस फिल्मों में बोल्ड सीन होती है, उन्हें Censor Board सीधे A-Certificate दे दिया करता है। मतलब यह हुआ कि 18 साल से कम उम्र के लोग उस फिल्म को नहीं देख सकते।
लेकिन फिलहाल OTT में ऐसी कोई पाबंदी नहीं लगाई जा रही है। जिसके वजह से Platforms पर ऐसी कई Webseries है जिनमें भर भरकर बोल्ड सीन परोसा गया है। ऐसे वेब सीरीज को आप अपने घर में सभी के साथ बैठकर नहीं देख सकते।
आइए देखते हैं वेब सीरीज की लिस्ट को जिसे आप घरवालों से छुपाकर ही देख पाएंगे।
Ragini MMS Returns
रागिनी एम.एम.एस. जब फिल्म आई थी, तभी उसमें बोल्ड सीन थे। जब ये ऑल्ट बालाजी पर वेब सीरीज के रूप में आई तो इसमें काफी बोल्ड सीन थे।
Mast Ram
एम.एक्स. प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज Mast Ram काफी चर्चा में थी। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इस सीरीज में लीड रोल में थीं। इसमें उन्होंने काफी बोल्ड सीन दिए थे।
Four More Shots Please
Four More Shots Please, जैसा की नाम से ही इसमें चार है, तो इसकी कहानी भी चार लड़कियों के इर्द गिर्द घूमती है। इसमें मिलिंद सोमन और सायोनी गुप्ता के बीच काफी जबरदस्त बोल्ड सीन था।
गंदी बात
ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज गंदी बात तो इतनी फेमस हुई थी कि मेकर्स ने इस कई सीजन्स निकाल दिए। इसके हर सीजन में बोल्डनेस की हदें पार हुई थीं।
Sacred Games
राजश्री देशपांडे ने इस सीरीज में न्यूड सीन दिए थे। नवाजुद्दीन सिद्दिकी और उनके सेक्स सीन्स लोगों के बीच काफी फेमस हुए थे। ये वेब सीरीज काफी फेमस हुई थी।
Lust Stories
ये एक एन्थोलॉजी वेब सीरीज थी। नेटफ्लिक्स की ये सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इसमें कियारा आडवाणी का एक बोल्ड सीन काफी वायरल हुआ था।
Maaya
माया सीरीज में शमा सिकंदर ने जबरदस्त हॉट सीन्स दिए थे। कई लोगों ने तो इसे केवल शमा सिकंदर के हॉट सीन्स के लिए देख डाला।
चरित्रहीन
चरित्रहीन भी एक बोल्ड सीरीज है। इसमें इतने बोल्ड सीन हैं कि आपको इसे घरवालों से छुपकर ही देखना होगा।
SHE
ये नेटफ्लिक्स की सीरीज है। इसमें अदिति पोहनकर ने कई बोल्ड सीन दिए थे। शी सीरीज की भी काफी चर्चा हुई थी।
आश्रम
आश्रम वेब सीरीज में त्रिधा चौधरी और बॉबी देओल के बोल्ड सीन्स थे। अब आश्रम 3 भी आ रहा है। इस सीरीज में ईशा गुप्ता अपने दिलकश अंदाज करते दिखाई देंगी।
मिर्जापुर
अमेजन प्राइम वीडियो की मिर्जापुर में भी बोल्ड सीन थे। इसमें सबसे ज्यादा रसिका दुग्गल के बोल्ड सीन थे। ये सीरीज काफी फेमस हुई है लोग अब इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: भारत में Komaki ने लॉन्च की नई 2 E-Scooter, सिंगल चार्ज में मिलेगी180 KM तक रेंज