खूंटी में मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन से हो रहा है घर-घर टीकाकरण

Central Desk
1 Min Read

खूंटी: कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाना और सही समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।

इसको लेकर सोमवार को मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन के माध्यम से जिले के सभी प्रखण्डों में ऑन स्पॉट टीकाकरण का कार्य किया गया।

साथ ही लोगों को अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। घर-घर जाकर योग्य लाभुकों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है।

उपायुक्त के निर्देश पर टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने और व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रत्येक प्रखण्ड में टास्क फोर्स की बैठक समय-समय पर की जा रही है।

इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सखी मण्डल की दीदियों व शिक्षकों का भी सहयोग लिया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो।

- Advertisement -
sikkim-ad

ग्राम सभा के माध्यम से भी आमजनों को प्रेरित किया जा रहा है। आमजनों से अपील की गई है कि जिन लोगों ने कोरोना प्रतिरोधक वैक्सीन ली है, वे सभी सुरक्षित हैं, किसी की मृत्यु नहीं हुई है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।

Share This Article