Dargah Committee delegation met Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में डोरंडा दरगाह कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने 19 से 23 सितंबर तक डोरंडा में आयोजित हजरत रिसालदार शाह बाबा (Hazrat Risaldar Shah Baba) के उर्स में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।
इस मौके पर मुश्ताक आलम, डोरंडा दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, आसिफ नईम, पप्पू गद्दी, बबलू पंडित, बेलाल अहमद, आफताब, मो रिज़वान, जुल्फिकार अली सहित अन्य उपस्थित थे।