पुलिस ने डोरंडा कॉलेज से शिक्षक को किया गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Doranda College Teacher Arrested: राजधानी रांची के डोरंडा (Doranda ) थाने की पुलिस ने महिला शिक्षिका को जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने के मामले में फरार गवर्नमेंट बीएड कॉलेज (Government B.Ed College) के शिक्षक डॉ ओम प्रकाश (Dr Om Prakash) को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी Om Prakash को उस समय पकड़ा, जब वह Doranda College में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचा था।

डॉ ओमप्रकाश वर्तमान में गवर्नमेंट BEd कॉलेज में शिक्षक है। पूर्व में वह डोरंडा कॉलेज के BEd विभाग में बतौर अनुबंध शिक्षक कार्यरत था।

इसी दौरान बीएड विभाग की समन्वयक डॉक्टर दीपिका टोप्पो ने डॉ ओमप्रकाश के खिलाफ SC ST का मामला दर्ज कराया था।

डॉ ओम प्रकाश पर जाति सूचक टिप्पणी करने और अभद्र व्यवहार (Indecent Behavior) करने का आरोप लगाया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article