काबुल: काबुल के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल में गोलीबारी के बाद हुए दोहरे धमाके में 19 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए।
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सईद खोस्ती ने बताया कि सरदार मोहम्मद दाउद खान अस्पताल के प्रवेश द्वार पर धमाके हुए।
इलाके में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। इलाके के निवासियों की ओर से साझा की गई तस्वीरों में दिखाया गया है कि धमाके के स्थान से ऊंचे धुएं का गुबार निकल रहा है।
फिलहाल किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन आधिकारिक बख्तार न्यूज एजेंसी ने प्रत्यक्षदर्शियों का हवाला देते हुए कहा है कि इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने अस्पताल में प्रवेश किया था और सुरक्षाबलों के साथ इनकी मुठभेड़ हो गई थी।
उल्लेखनीय है कि इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन ने अगस्त से देश पर कब्जा करने के बाद मस्जिदों पर कई हमले किए हैं। इन हमलों में कई निर्दोष लोग मारे गए हैं।