दिल्ली और लखनऊ के बीच 10 मई से दौड़ेगी डबल डेकर ट्रेन

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली और लखनऊ के बीच 10 मई से डबल डेकर ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलाई जाएगी।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 12583 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर लखनउ से सुबह 4.55 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 12.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

वही रेलगाड़ी संख्या 12584 आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 2.05 बजे रवाना होकर उसी दिन रात्रि 10.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन ( मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार) चलेगी। इसका ठहराव बरेली, मुरादाबाद तथा गाजियाबाद स्टेशन पर होगा।

Share This Article