रांची/पटना: दोस्ती, प्यार और उसके बाद शादी। सबकुछ ठीक-ठाक हो गया, यह मानकर चल रही युवती दो महीने बाद ही मौत की आगोश में चली गयी।
शादी के बाद उसकी जिंदगी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा था, इसी की शिकायत लेकर वह महिला थाना पहुंची थी। अपने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की एफआईआर दर्ज कराने। उसे डर इतना ज्यादा था कि अपनी जान की हिफाजत के लिए वह रात में महिला थाना के महिला पुलिस बैरक में ही ठहर गयी। लेकिन, उसकी जान तब भी नहीं बची। उसकी मौत हो गयी।
घटना बिहार के मोतिहारी जिला की है। मृतका का नाम श्रेया शर्मा था। उसकी ससुराल पटना में है। ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की एफआईआर दर्ज कराने श्रेया पटना से मोतिहारी स्थित महिला थाना गयी थी।
उसे सुरक्षा की दृष्टि से रात में महिला पुलिस बैरक में रखा गया था, जहां रात में ही अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी। पुलिस उसे सदर अस्पताल ले गयी, जहां इलाज के दौरान शनिवार की देर रात उसकी मौत हो गयी।
पुलिस को शक है कि श्रेया ने पुलिस बैरक में ही जहर खा लिया होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी। वैसे इस घटना के बाद मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम मोतिहारी स्थित महिला थाना पहुंची और वहां स्थित बैरक समेत अन्य जगहों से साक्ष्य इकट्ठा किये।
श्रेया की मौत की वजह क्या है, इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा। श्रेया के पोस्टमॉर्टम के बाद उसका विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। श्रेया मूल रूप से बिहार के जहानाबाद की रहनेवाली थी।
हालांकि, वह अपने परिजनों के साथ झारखंड की राजधानी रांची में रहती थी। श्रेया की मौत के बाद उसके परिजन रविवार को रांची से मोतिहारी पहुंचे। श्रेया की मां उषा शर्मा ने श्रेया के पति राहुल कुमार सहित उसके सात परिजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या का केस दर्ज कराया है।
मोतिहारी के एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया श्रेया की मां के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। श्रेया की मां उषा शर्मा ने फर्द बयान में बताया है कि शादी के बाद से ही राहुल और उसके परिजन श्रेया पर मायके से दहेज में 20 लाख रुपये लाने का दबाव डालने लगे। श्रेया के इनकार करने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।
ससुरालवाले उसे मारने-पीटने लगे। कई बार तो उसका खाना-पानी भी बंद कर देते थे। श्रेया की मौत के चार दिन पहले ही उसे किराये के मकान पर छोड़कर उसका पति राहुल अपने पिता के साथ अपने घर चला गया था। एसपी ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
रांची में हुआ था प्यार, दो महीने पहले ही हुई थी शादी
बिहार के जहानाबाद में घोषी थाना क्षेत्र स्थित अमरपुरा निवासी नरेश शर्मा की की बेटी थी श्रेया शर्मा। वह अपने परिजनों के साथ रांची में रहती थी। रांची में ही उसकी मुलाकात बिहार के गोविंदगंज थाना क्षेत्र स्थित मुड़ा गांव निवासी सुशांत सिंह के बेटे राहुल कुमार से हुई थी। राहुल पटना के इंक्राफ्ट कंपनी में मार्केटिंग के काम से जुड़ा हुआ था।
वह काम के सिलसिले में अक्सर रांची आया करता था। रांची में मुलाकात के बाद श्रेया और राहुल एक-दूसरे से प्यार करने लगे। इसी साल 16 अगस्त को रांची के आर्य समाज मंदिर में राहुल और श्रेया ने शादी कर ली।
शादी के दूसरे ही दिन श्रेया राहुल के साथ पटना शिफ्ट हो गयी। दोनों पटना के अनीसाबाद में किराये पर मकान लेकर साथ रहने लगे। इसी दरम्यान श्रेया पटना से मोतिहारी पहुंची और वहां महिला थाना जाकर ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की एफआईआर दर्ज करने की गुजारिश की।
महिला थानाध्यक्ष का कहना है कि रात होने की वजह से श्रेया ने ही वहीं रुकने की बात कही थी। उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे महिला सिपाही बैरक में ठहराया गया था। वहां उसकी तबीयत बिगड़ी, जिसकी बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया और वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
इधर, नगर थाना प्रभारी विजय प्रसाद राय ने बताया कि सदर अस्पताल में चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित कर श्रेया के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।