हजारीबाग DC के जनता दरबार में आए दर्जनों मामले

DC वेश्म में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने, LPC निर्गत करने, पारिवारिक विवाद निपटारा, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के संबंधित कई मामले आए

News Desk
1 Min Read

हजारीबाग: DC नैंसी सहाय (Nancy Sahai) के जनता दरबार (Public Court) मे मंगलवार को दर्जनों मामले आए।

साप्ताहिक जनता दरबार (Weekly Public Court) मे जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं से निष्पादन की आस लिए आए नागरिकों के फरियाद को सुन DC ने संबंधित अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

DC वेश्म में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने, LPC निर्गत करने, पारिवारिक विवाद निपटारा, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के संबंधित कई मामले आए।

TAGGED:
Share This Article