आचार संहिता उल्लंघन मामले में डॉ.अजय कुमार, बन्ना गुप्ता व अन्य बरी, साक्ष्य के अभाव में…

मामले में बताया गया था कि उक्त लोगों द्वारा रेलवे (Railway) की पटरी पर बैनर पोस्टर लगाया गया था, जहां पर प्रतिबंध था

News Desk
1 Min Read

चाईबासा: आचार संहिता उल्लंघन मामले (Code Violation Cases) में शनिवार को झारखंड (Jharkhand) के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta), पूर्व MP डॉ. अजय कुमार, फिरोज खान और रवीन्द्र झा को साक्ष्य के अभाव में MP -MLA कोट में ऋषि कुमार (Rishi Kumar) की अदालत ने बरी कर दिया है।

इन लोगों के खिलाफ 26 जून 2011 को जमशेदपुर के जुगसलाई थाना में मामला दर्ज किया गया था। उस समय डा.अजय कुमार MP पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे।

प्रतिबंध की जगह बैनर पोस्टर लगाने का आरोप

मामले में बताया गया था कि उक्त लोगों द्वारा रेलवे (Railway) की पटरी पर बैनर पोस्टर लगाया गया था, जहां पर प्रतिबंध था।

उस समय आचार संहिता उल्लंघन (Code of Conduct Violation) का मामला चारों के खिलाफ SI सुनील कुमार चौधरी ने दर्ज किया था।

Share This Article