नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को मुफ्त वैक्सीन दिए जाने के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि टीकाकरण के पहले के चरणों में तीन करोड़ लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट करके कहा कि कोविड वैक्सीन के पहले चरण में देश भर में तीन करोड़ लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी।
इसमें एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं।
प्राथमिकता सूची में बाकी बचे 27 करोड़ लाभार्थियों को जुलाई तक कैसे वैक्सीन लगाई जाएगी, इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।
शनिवार को देश भर के करीब 116 जिलों के 259 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन किया जा रहा है।
टीकाकरण को लेकर देश भर में तैयारी पूरी करने के लिए अभ्यास किया जा रहा है, क्योंकि आने वाले सप्ताह में देश में टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।