Dr. R K गुप्ता बने रांची रिम्स के नए प्रभारी निदेशक, नेत्र विभाग के HOD…

बताया जाता है कि अंत में प्रभारी निदेशक के लिए दो डॉक्टर शॉर्टलिस्ट किए गए थे

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मंगलवार को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS) के नए प्रभारी निदेशक का ऐलान हो गया।

नेत्र विभाग के HOD डॉ. आरके गुप्ता (Dr. RK Gupta) को यह जिम्मेदारी दी गई है।

तत्कालीन RIMS निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद के इस्तीफे के बाद इस जिम्मेदारी के लिए मंथन चल रहा था।

जिन विभागों के प्रमुखों की चर्चा हो रही थी, उनमें नेत्र विभाग के प्रमुख भी शामिल थे। बताया जाता है कि अंत में प्रभारी निदेशक के लिए दो डॉक्टर शॉर्टलिस्ट किए गए थे।

इनमें मेडिसिन विभाग के डॉ. विद्यापति और नेत्र विभाग के डॉ. आरके गुप्ता शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री व RIMS जीबी के अध्यक्ष के निर्णय पर डॉ. आरके गुप्ता को प्रभारी निदेशक बनाया गया है।

TAGGED:
Share This Article